Thursday, September 15, 2011

तो कैसा हो

जानती हूँ
चोरी करना बुरा है
फिर भी

जी चाहता है
तुम्हारे वक़्त से 
मैं कुछ लम्हे चुरा लूं
तो कैसा हो

तुम मुस्कुराते कम हो
तुम्हारे हसीं लबों से
कुछ मुस्काने चुरा लूं
तो कैसा हो

तुम्हारी नज़र में
हर वक़्त कोई रहता है
मैं भी कुछ नज़रे चुरा लूं
तो कैसा हो

तुम सोते बहुत हो
तुम्हारी उनींदी आँखों से
मैं कुछ नीदें चुरा लूं
तो कैसा हो

यूं तुम बेवजह 
रूठते बहुत हो
मै तुम्हारा रूठना चुरा लूं
तो कैसा हो

तुम प्यारे बहुत हो
तुम्हारा कुछ प्यार
मैं भी चुरा लूं
तो कैसा हो

तुम सोचते बहुत हो
तुम्हारे कुछ ख्याल
मैं भी चुरा लूं
तो कैसा ही

तुम बोलते बहुत हो
तुम्हारे बोले हुए
चंद अल्फाज़ मैं भी चुरा लूं
तो कैसा हो

१५/९/२०११
मधु अरोरा

1 comment:

Counselor Sharma said...

Hey....Apne bahut khubsurat likha hai...mujhe laga jaise ki mere dil ki khwahishon ko apne apne pen se paper pr likh diya ho..pakki bat hai ki aap kisi se bahut pyar karti hai isliye hi ap itni feelings se bhara kuch likh pae hai...