Tuesday, February 2, 2010

सिर्फ तुम


एक दिन अचानक

चले आओ

मेरे ख्वाबो से उतर के

मेरे आँगन को

महकाओ

मेरे आस पास

मेरे साथ साथ

तुम चलो यूं ही

मैं जाऊं जहाँ

तुम भी चलो वहीँ

मेरे पहलू में

चुपके से समां जाओ

मेरे पास हो तुम

मेरे साथ हो तुम

मेरी प्यास हो तुम

मेरी हर साँस हो तुम

मेरे लिए खास हो तुम

मेरे जीने की

वजह हो तुम

हर तरफ तुम ही तुम

ये एहसास सच है

यकीं हो मुझे

२९/०९/२००९

4 comments:

Unknown said...

Hey...

your poem is jus ousum..

i just loved it....

gr8 job..!!!

pradeep said...

Sans par ansh.
the thought process to compose such a lovely poem is unimaginably passionate, and reflect gap between desire and actualisation in todays metapher world.
tuhitu

pradeep said...

Tu- hi- tu
gap appears in Tu hi Tu. better is HUMTUM.

Your passion is wonderful.
pradeep

pradeep said...

doond rahi ha saamma Jisey ,
Kya bat hey us parwaney ki